आज कल एक सन्देश कि मायका केवल माँ के साथ होता है को मैं अच्छा नहीं समझती 🏘
👵🏻माँ तो माँ होती है
मैं भी समझती हूँ
पर मेरा मायका
केवल माँ से नहीं है👵🏻
💑राजी रहें मेरे भाई
और महकती रहे
मेरी भाभी💑
माँ हमेशा भरनी में
अचार भर के देती थी
पर उसे डालती थी मेरी भाभी👩👩👩👩👩👩👩👩👩👩👩👩🔧
वो जो पलंग पर ही
खाना परोसती थी माँ
बनाती थी मेरी भाभी💁🏻
मेरे बिखरे सामान को
माँ के कमरे में सहेज
कर रखती थी मेरी भाभी🤷♀
माँ के साथ जो बात
नहीं कर पाती थी
वो दिल की बात
सुनती थी भाभी👩
आज भी मेरी एक आवाज़
पर दौड़ी चली आएं
वो हैं मेरी भाभी💃
आज भी सरदी गर्मी
के तोहफों ले कर
मेरे घर आती हैं भाभी💁🏻
मेरे जाने पर सारे घर को
सिर पर उठा लेती हैं
वो हैं मेरी भाभी🙆
मेरा घर आज भी।मेरा है
यह एहसास करवाती हैं
सिर्फ और सिर्फ मेरी भाभी
👵🏻माँ तो माँ होती है
मैं भी समझती हूँ
पर मेरा मायका
केवल माँ से नहीं है👵🏻
💑राजी रहें मेरे भाई
और महकती रहे
मेरी भाभी💑
माँ हमेशा भरनी में
अचार भर के देती थी
पर उसे डालती थी मेरी भाभी👩👩👩👩👩👩👩👩👩👩👩👩🔧
वो जो पलंग पर ही
खाना परोसती थी माँ
बनाती थी मेरी भाभी💁🏻
मेरे बिखरे सामान को
माँ के कमरे में सहेज
कर रखती थी मेरी भाभी🤷♀
माँ के साथ जो बात
नहीं कर पाती थी
वो दिल की बात
सुनती थी भाभी👩
आज भी मेरी एक आवाज़
पर दौड़ी चली आएं
वो हैं मेरी भाभी💃
आज भी सरदी गर्मी
के तोहफों ले कर
मेरे घर आती हैं भाभी💁🏻
मेरे जाने पर सारे घर को
सिर पर उठा लेती हैं
वो हैं मेरी भाभी🙆
मेरा घर आज भी।मेरा है
यह एहसास करवाती हैं
सिर्फ और सिर्फ मेरी भाभी